अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के पास श्रीलंका के खिलाफ शनिवार (27 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला है।
राशिद अगर इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टिम साउदी को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। राशिद ने अब तक 66 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 112 विकेट लिए हैं, जिसमें 3 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 95 मैच में 114 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल असन ने 121 विकेट लिए हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक बार भिड़ी हैं, जिसमें श्रीलंका ने जीत हासिल की है।