आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने गुरुवार को खेले गए द सिक्सटी टूर्नामेंट के मुकाबले में तूफानी पारी खेली। जमैका तलावाहस की कप्तानी करते हुए पॉवेल ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स के खिलाफ 13 गेंदों 246.15 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके औऱ तीन छक्के जड़े।
इस शानदार पारी की मदद से इस मुकाबले में जमैका की टीम ने 55 रनों की शानदार जीत हासिल की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका की टीम ने 9.5 ओवरों में 139 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें फैबियन एलेन ने 18 गेंदों में 45 रन, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 13 गेंदों में 32 रन और रेमन रीफर ने 19 गेंदों में नाबाद 38 रन की तूफानी पारी खेली।
इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम 7.2 ओवरों में 84 रन ही बना सकी। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 11 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 34 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
Power hitting from Rovman Powell!!!! What a start for the Tallawahs!!#CricketsPowerGame #CPL22 #6ixtyCricket pic.twitter.com/P1dS5tBTDt
— THE 6IXTY (@6ixtycricket) August 25, 2022