आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका ने युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने गुरुवार (25 अगस्त) को द सिक्सटी टूर्नामेंट (The 6ixty) के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स के लिए खेलते हुए जमैका तलावाहस के खिलाफ ब्रेविस ने 11 गेंदों में 309.09 की स्ट्राइक रेट से 30 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 बेहतरीन छक्के जड़े।
हालांकि इस मुकाबले में ब्रेविस की टीम को 55 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका की टीम ने 9.5 ओवरों में 139 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें फैबियन एलेन ने 18 गेंदों में 45 रन, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 13 गेंदों में 32 रन और रेमन रीफर ने 19 गेंदों में नाबाद 38 रन की तूफानी पारी खेली।
इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम 7.2 ओवरों में 84 रन ही बना सकी। ब्रेविस के अलावा कप्तान एविन लुईस ने 7 गेंद में 15 रन बनाए।
Dewald Brevis just casually smashing 34 (11) deliveries#6ixtyCricket pic.twitter.com/9tyWPnluwh
— Werner (@Werries_) August 25, 2022