भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। लगातार चौथी बार भारतीय टीम ने यह ट्रॉफी अपने नाम की।
विराट कोहली को 186 रनों की शानदारी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अश्विन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट हासिल किए और 86 रन बनाए। वहीं जडेजा ने 22 विकेट लिए और 135 रन उनके बल्ले से आए।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो उसमें पहले स्थान पर उस्माना ख्वाजा रहे, जिन्होंने कुल 333 रन बनाए। इसके अलावा 297 रन के साथ विराट कोहली दूसरे और 264 रन के साथ अक्षर पटेल तीसरे नंबर पर रहे।
Border Gavaskar Trophy Is Staying At Gavaskar's Home #INDvAUS #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma #BGT2023 pic.twitter.com/Cr2LXemhcP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 13, 2023