विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। विराट के शतक के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करके यह खुलासा किया था कि विराट अहमदाबाद टेस्ट के दौरान बीमार थे। अनुष्का ने लिखा था, 'इतने संयम के साथ बीमारी में बल्लेबाजी की है। आपने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।'
अब इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, जब रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पर सवाल किया गया तब रोहित ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि विराट बीमार थे। वह सिर्फ थोड़ा खांस रहे थे।'
बता दें कि चौथे टेस्ट के दौरान अक्षर पटेल ने भी विराट की सेहत पर बातचीत करते हुए ऐसी ही प्रतिक्रिया दी थी। अक्षर ने कहा था कि मुझे नहीं लगता विराट बीमार हैं। जिस तरह से वह मैदान पर भाग रहे हैं, मुझे ऐसा नहीं लगता।
I don't think Virat was sick, he was just coughing a little: Rohit on PC
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) March 13, 2023