भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। लगातार चौथी बार भारतीय टीम ने यह ट्रॉफी अपने नाम की।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है। कप्तान ने इस सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया की पुरानी परंपरा को जारी रखा। सुनील गावस्कर के हाथों से ट्रॉफी मिलने के बाद रोहित ने उसे सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को थमा दिया।
सूर्यकुमार और भरत दोनों ने ही इस सीरीज से भारत के लिए डेब्यू किया है। सूर्यकुमार को पहले टेस्ट के बाद मौका नहीं मिला, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने चारों मैच खेले। गौरतलब है कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी की समय से परंपरा है कि कप्तान ट्रॉफी जीतने के बाद उसे टीम के सबसे युवा खिलाड़ी या डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को सौंपता है।
Rohit Army going to Oval. pic.twitter.com/czTQq44n5I
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2023