भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। 1 मार्च से होने वाला यह मैच पहले धर्मशाला के हिमचाल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेन्यू में बदलाव किया है और अब मैच इंदौर में होगा।
एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और पूरी तरह से घास विकसित होने के लिए कुछ समय और लगेगा।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। इस स्टेडियम पर अश्विन ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 12.5 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। बता दें कि नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा। अश्विन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए। दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।