वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने 37 रन देर झटके 7 विकेट, 72 साल बाद बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज गुडाकेश मोती ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। गेल ने 14.5 ओवर में 37 रन देकर 7 विकेट हासिल किए।
72 साल…
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज गुडाकेश मोती ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। गेल ने 14.5 ओवर में 37 रन देकर 7 विकेट हासिल किए।
72 साल बाद ऐसा हुआ बै जब वेस्टइंडीज के लिए किसी बाएं हाथ के स्पिनर ने 7 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले जून 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड अल्फ वेलेंटाइन ने 104 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। यह वेलेंटाइन का डेब्यू टेस्ट मैच था।
मोती की गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहली पारी में जिम्बाब्वे को 115 रनों पर ढेर कर दिया। इसरे जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं, मेहमान टीम के पास पहली पारी में 18 रन की बढ़त हो गई है।
Gudakesh Motie's 7/37 at Bulawayo is the second-best bowling figure by a West Indian left-armer after Alf Valentine's 8/104 (on debut) against England at Old Trafford in June 1950.#ZIMvWI
DYK?
Gudakesh in Sanskrit means 'the One Who Conquers Sleep'— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 13, 2023