RECORD: रविंद्र जडेजा ने विकेटों का शतक किया पूरा,आईपीएल इतिहास में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
12 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिली 4 विकेट की रोमांचक जीत में गेंदबाजों ने अहम किरदार निभाया। रविंद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए ।
इन दो विकेट के साथ जडेजा ने आईपीएल में अपने…
12 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिली 4 विकेट की रोमांचक जीत में गेंदबाजों ने अहम किरदार निभाया। रविंद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए ।
इन दो विकेट के साथ जडेजा ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा करने वाले जडेजा 13वें खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जडेजा आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले स्पिनर हैं।
उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रज्ञान ओझा है। बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ने आईपीएल में 89 विकेट चटकाए हैं। लेकिन वह इस आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं हैं।
Most #IPL wkts by left-arm spinners
100 - Ravindra Jadeja
89 - Pragyan Ojha
64 - Azar Patel
58 - Shakib Al Hasan #RRvCSK#IPL2019— Mohandas Menon (@mohanstatsman) April 11, 2019