भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। हॉन्ग-कॉन्ग के टॉप स्कोरर बाबर हयात (41 रन) को जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही जडेजा एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर जडेजा के एशिया कप में कुल 23 विकेट हो गए हैं।
जडेजा ने इस मामले में पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। पठान ने एशिया कप में 22 विकेट चटकाए थे। 18 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर और 17 विकेट के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं।
गौरतलब है कि भारत ने हॉन्ग-कॉन्ग को 40 रन से हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है
Most wickets for India in men's Asia Cup:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 31, 2022
23* - Ravindra Jadeja
22 - Irfan Pathan
18 - R Ashwin
17 - Sachin Tendulkar
15 - Kapil Dev
15 - Bhuvneshwar Kumar#AsiaCup2022 #INDvHK