भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक से धमाल मचा दिया। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौकों और छह छक्के जड़े।
अपने तूफानी अर्धशतक के दौरान सूर्यकुमार ने पारी के 20वें ओवर में 26 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार छक्के जड़े और दो रन दौड़कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने बतौर भारतीय एक टी-20 इंटरनेशनल मैच के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव ने ही 20वें ओवर में 19 रन बनाने का कारनामा किया था।
सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लि प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टी-20 इंटरनेशनल करियर में उन्हें पांचवीं बार यह अवॉर्ड मिला है। सूर्यकुमार इस फॉर्मेट में बतौर बारतीय सबसे कम मैचों में पांच प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने युवराज सिंह (30 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा।
गौरतलब है कि भारत ने हॉन्ग-कॉन्ग को 40 रन से हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Suryakumar Yadav 4 sixes back to back #INDvsHK #Surya pic.twitter.com/AOVt6T1wPc
— DD Sports (@Mahesh13657481) August 31, 2022