Asia Cup 2022: भारत ने हॉन्ग-कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर 4 में किया क्वालीफाई, सूर्यकुमार-कोहली ने मचाया धमाल
सुर्यकुमार यादव और विराट कोहली के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (31 अगस्त) को खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने सुपर 4 में क्वालीफाई कर लिया…
सुर्यकुमार यादव और विराट कोहली के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (31 अगस्त) को खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने सुपर 4 में क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप ए से अंतिम चार में पहुंचने वाली भारत पहली टीम है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68 रन) और विराट कोहली (नाबाद 59) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में हॉन्ग-कॉन्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए।
हॉन्ग-कॉन्ग के लिए बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा किचिंत शाह ने 30 रन और जीशान ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली।