विराट कोहली ने पचासा ठोककर रचा इतिहास, रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी की। कोहली ने 33 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका औऱ तीन छक्के जड़े। बता दें कि यह एशिया कप…
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी की। कोहली ने 33 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका औऱ तीन छक्के जड़े। बता दें कि यह एशिया कप 2022 में किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया पहला अर्धशतक है।
इसके साथ ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका इस फॉर्मेट में यह 31वां पचास प्लस स्कोर है।
कोहली ने इस मामले में अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा की बराबरी की। रोहित ने भी 31 बार यह कारनामा किया है।