भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने 13 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मददे से 21 रन की पारी खेली।
इस पारी के साथ ही रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 3500 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े पहुंचने वाले वह दुनिया के इकलौते पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित ने अपनी पारी का पहला रन बनाते ही यह रिकॉर्ड अरने नाम कर लिया।
इसके अलावा रोहित एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए गए हैं। इस टूर्नामेंट में यह उनका 29वां मुकाबला था। इस मामले में रोहित ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 28 मैच खेले हैं।
रोहित ने इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर अपने 12000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए।