जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ इस तरह दी अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी दिवंगत मां को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक तस्वीर का एक स्केच साझा किया, जिसमें उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी हाथ में ले रखी थी और उनकी माँ भी उनके साथ थी। आपको बता दे कि अनुभवी ऑलराउंडर ने टी20…
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी दिवंगत मां को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक तस्वीर का एक स्केच साझा किया, जिसमें उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी हाथ में ले रखी थी और उनकी माँ भी उनके साथ थी। आपको बता दे कि अनुभवी ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
जडेजा ने इंस्टाग्राम पर स्केच को शेयर करते हुए लिखा, "मैं मैदान पर जो कुछ भी कर रहा हूं... यह आपके लिए एक श्रद्धांजलि है। आपको बता दे कि 2005 में जब जड्डू केवल 17 साल के थे और भारतीय U19 टीम का हिस्सा बने, तब उनकी माँ का निधन हो गया था। जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
जडेजा टी20 इंटरनेशनल में तो नहीं खेलेंगे लेकिन वो वनडे और टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए नजर आएंगे। जड्डू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 74 मैच में 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 7.13 के इकॉनमी रेट की मदद से 54 विकेट हासिल किये है।