रविंद्र जडेजा के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, T20 में एक भारतीय ही कर पाया है ऐसा
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास बुधवार ( 7 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
जडेजा ने टी-20 क्रिकेट में 343 मैचों की 249 पारियों में 3944…
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास बुधवार ( 7 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
जडेजा ने टी-20 क्रिकेट में 343 मैचों की 249 पारियों में 3944 रन बनाए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 56 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे और इस फॉर्मेट में 4000 या उससे ज्यादा रन और 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। बता दें कि जडेजा के नाम टी-20 में 232 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए अभी तक यह कारनामा सिर्फ हार्दिक पांड्या ही कर पाए हैं। हार्दिक ने टी-20 में 5508 रन बनाए हैं और 203 विकेट लिए हैं।
बता दें कि जडेजा ने मौजूदा सीजन में 11 मैच में 260 रन बनाए हैं औऱ 7 विकेट भी चटकाए हैं।