29 मार्च। जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 70) के अर्धशतक पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के सातवें मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया।
तीन बार की चैम्पियन मुंबई की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि बेंगलोर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि आरसीबी को हार जरूर मिली लेकिन मलिंगा की आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया।
आपको बता दें कि हुआ ये कि आखिरी गेंद जो मलिंगा ने की और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई वो आखिरी गेंद नो बॉल थी। लेकिन अंपायर एस रवि, मलिंगा के द्वारा किए गए इस नो बॉल को भांप नहीं पाए जिसके कारण आऱसीबी के हिस्से में नो बॉल नहीं आई और आरसीबी को हार का सामना इस तरह से करना पड़ा।
यदि अंपायर एस रवि मलिंगा के नो बॉल को भांप लेते तो आरसीबी को एक गेंद एक्ट्रा मिलती और साथ ही फ्री हिट भी मिलती। ऐसे में आऱसीबी के पास मैच जीतने का एक सुनहरा मौका होता।
Last ball of the match. 7 to win, 6 for a super over. Warne: “Malinga has played 4000 games. He won’t bowl a no ball”. It wasn’t called... #ipl pic.twitter.com/6Fjqv41ZKq
— Ben Thapa (@BenThapa82) March 28, 2019