रिंकू सिंह ने लगातार 2 पचास ठोककर रचा इतिहास, महान डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बंगाल के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। रिंकू ने पहली पारी में 79 रन और दूसरी पारी में 89 रन बनाए। इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी औसत 60…
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बंगाल के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। रिंकू ने पहली पारी में 79 रन और दूसरी पारी में 89 रन बनाए। इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी औसत 60 के पार पहुंच गई।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में रिंकू सिंह से पहले 10 ही बल्लेबाज हैं जिनका औसत 60 से ज्यादा (कम से कम 50 पारी) है। जिसमें भारत के विजय मर्चेंट, अजय शर्मा, शांतनु सुगवेकर भी शामिल हैं। 95.14 की औसत से साथ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
बता दें कि अब 34 फर्स्ट क्लास मैच की 53 पारियों में 60.48 की औसत से 2601 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 19 अर्धशतक शामिल है।
Rinku Singh: 79 & 89 in the #RanjiTrophy game vs Bengal.
His first-class batting average crosses 60. Only 11 other players in the history of first-class cricket have a 60+ batting average (min.50 inns)#RanjiTrophy2022— Rohit Sankar (@imRohit_SN) December 16, 2022