भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास शुक्रवार (27 सितंबर) से बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
ऋषभ पंत अगर इस मैच में चार छक्के जड़ लेते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कपिल देव को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
पंत ने अभी तक 34 टेस्ट की 58 पारियों में 59 छक्के जड़े हैं। वहीं कपिल के नाम 131 टेस्ट की 184 पारियों में 61 छक्के दर्ज हैं।
गौरतलब है कि चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में पंत का प्रदर्शन शानदार रहा था। 20 महीने के बाद इस फॉर्मेट में वापसी करते हुए पहली पारी में 39 रन औऱ दूसरी पारी में शानदार 109 रन बनाए थे।
दो मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है।