'वैक्सीन से ही हम इस वायरस को हराने में सफल रहेंगे', ऋषभ पंत ने ली कोविड-19 टीके की पहली खुराक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। पंत ने साथ ही इसके योग्य लोगों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। पंत ने ट्विटर पर लिखा, "आज कोरोना का पहला टीका लगवाया। जब आप योग्यता रखते…
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। पंत ने साथ ही इसके योग्य लोगों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। पंत ने ट्विटर पर लिखा, "आज कोरोना का पहला टीका लगवाया। जब आप योग्यता रखते हैं, तो बाहर निकलकर वैक्सीन जरुर लगवाएं। जितना जल्दी हम वैक्सीन लगवाएंगे, उतना जल्दी ही हम इस वायरस को हराने में सफल रहेंगे।"
पंत से पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने भी कहा था कि उन्होंने कोरोना का पहला डोज ले लिया है। पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान थे।