13 मैच में 531 रन, रियान पराग ने बनाया गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने बुधवार (15 मई) को गुवाहटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 34 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह इस सीजन राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले…
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने बुधवार (15 मई) को गुवाहटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 34 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह इस सीजन राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पराग ने इस सीजन 13 पारियों में 59 की औसत से 531 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं। पराग पहले खिलाड़ी खिलाड़ी बने हैं, जिसने आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 510 रन बनाए थे।
Riyan Parag is the first player to score 500+ runs in a season of Syed Mushtaq Ali Trophy as well as IPL.
Recent SMAT - scored 510 runs
Current IPL - scored 531 runs so far— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 15, 2024
इसके अलावा पराग भारत के चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल ने यह कारनामा किया था।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद इस मैच में राजस्थान ने 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।