VIDEO: रियान पराग ने लपका शिवम दुबे का अविश्वसनीय कैच, फिर देखने लायक था सेलिब्रेशन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने रविवार (30 मार्च) को गुवाहटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में शिवम दुबे का हैरतअंगेज पकड़कर धमाल मचा दिया।
पारी का दसवां ओवर करने आए वानिंदु हसरंगा की पहली दो गेंदों को शिवम ने बाउंड्री पार पहुंचाया। इसके…
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने रविवार (30 मार्च) को गुवाहटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में शिवम दुबे का हैरतअंगेज पकड़कर धमाल मचा दिया।
पारी का दसवां ओवर करने आए वानिंदु हसरंगा की पहली दो गेंदों को शिवम ने बाउंड्री पार पहुंचाया। इसके बाद ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर गेंद पर शिवम हवाई ड्राइव करने गए। कवर्स पर तैनात रियान पराग ने अपने दांयी ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से लो कैच को पूरा किया है, उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए जमीन के बहुत करीब गेंद पकड़ी।
कैच के बाद पराग को असामान्य आक्रामक जश्न मनाते देखा गया।
इससे पहले बल्लेबाजी में पराग ने 28 गेंदों में 2 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली रही और वह नितीश राणा के बाद सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
बता दें कि संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए मौजूदा सीजन के पहले तीन मैचों के लिए पराग को कप्तानी सौंपी गई।
S C R E A M E R! #RiyanParag pulls off an outrageously stunning catch at covers to dismiss #ShivamDube!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
Watch the LIVE action https://t.co/nlNC9EgmIb#IPLonJioStar #RRvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi &… pic.twitter.com/pOWw5IXAeE