IND vs SL: हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने से सिर्फ 22 रन दूर, तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास मंगलवार (12 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। रोहित अगर इस मैच में 22 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास मंगलवार (12 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। रोहित अगर इस मैच में 22 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
रोहित ने अब तक खेले गए 247 वनडे मैच की 240 पारियों में 48.91 की औसत से 9978 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उनके पास सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 259 पारियों में 10000 रन पूरे किए थे, वहीं सौरव गांगुली ने 263 पारियों में। 205 पारियों के साथ कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
भारत के लिए 10000 रन का आंकड़ा सिर्फ 5 बल्लेबाज ही छू पाए हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी शुमार हैं।
एशिया कप के पिछले दो मुकाबलों में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़े हैं।