रोहित शर्मा ने 4 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, गांगुली-कोहली की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार (2 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 4 रन बनाकर आउट हो गए। पारी की दूसरी ही गेंद पर दिलशान मधुशंका ने रोहित को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
लेकिन सस्ते में आउट होने के बाद भी…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार (2 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 4 रन बनाकर आउट हो गए। पारी की दूसरी ही गेंद पर दिलशान मधुशंका ने रोहित को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
लेकिन सस्ते में आउट होने के बाद भी रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित के इस वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 402 रन हो गए हैं। इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड कप में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इससे पहले भारत के लिए बतौर कप्तान यह कारनामा सिर्फ सौरव गांगुली और विराट कोहली ने ही किया था। गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में 465 रन औऱ 2019 वर्ल्ड कप में कोहली ने 443 रन बनाए थे।
बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।