VIDEO टेस्ट मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा आए गेंदबाजी करने फिर कर दिया ऐसा कमाल
4 अक्टूबर। डीन एल्गर (160) और क्विंटन डी कॉक (111) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के संघर्ष को जिंदा रखा था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी सत्र में एक बार फिर भारत को मैच में वापस ला…
4 अक्टूबर। डीन एल्गर (160) और क्विंटन डी कॉक (111) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के संघर्ष को जिंदा रखा था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी सत्र में एक बार फिर भारत को मैच में वापस ला दिया।
अश्विन ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं जडेजा के खाते में 2 विकेट आए। एक विकेट इशांत शर्मा ने शिकार किया। इसके अलावा तीसरे दिन रोहित शर्मा ने 2 ओवर की गेंदबाजी भी की।
साल 2016 के बाद पहली दफा रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की। अपना पहला ओवर रोहित ने मेडन किया और वहीं पूरे 2 ओवर में 7 रन खर्च किए। देखिए दिलचस्प वीडियो-
Rohit Sharma bowls a maiden https://t.co/gQ18ZTmI0M
— Rohit Sharma FanClub (@ImRo45_FC) October 4, 2019