रोहित शर्मा दूसरे ODI में एक छक्का जड़ते ही रच देंगे इतिहास, सिर्फ 5 बल्लेबाज ही कर पाए हैं ऐसा
नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जानें वाले दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अगर रोहित इस मुकाबले में एक छक्का मार लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 350…
नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जानें वाले दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अगर रोहित इस मुकाबले में एक छक्का मार लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 350 छक्के पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के पांचवें बल्लेबाज होंगे।
अब तक क्रिस गेल (515), शाहिद अफरीदी (476), ब्रैंडन मैकुलम (398), एमएस धोनी (353) और सनथ जयसूर्या (352) ने ही ये कारनामा किया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ मैचों में रोहित के बल्ले से कोई बड़ी पारी खेलने को नहीं मिली है। हैदराबाद वनडे में उन्होंने 66 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली थी।