रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका,दुनिया को कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास शनिवार (15 जून) को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस मैच में 6 छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। फिलहाल दुनिया का कोई क्रिकेटर इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है। रोहित ने अभी तक खेले गए 154 मैच की 146 पारियों में 4042 रन बनाए हैं, जिसमें 264 चौके और 194 छक्के उनके बल्ले से आए हैं।
बता दें कि रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ पहले पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ हुए मुकाबले में रोहित सस्ते में आउट हो गए थे।
गौरतलब है भारत ने पहले तीन मैच जीतकर सुपर 8 राउंड में में अपनी जगह पक्की कर ली हैष
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi