भारतीय मूल के अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से भी का दिल जीता है। उन्होंने तीन मैच में 4 विकेट हासिल किए है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम रोल निभाया औऱ भारत के खिलाफ विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों को आउट भी किया है।
बता दें कि सौरभ क्रिकेट के अलावा सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल (Oracle) में काम में बतौर इंजीनियर काम करते हैं और वर्ल्ड कप के दौरान अपना लेपटॉप भी अपने साथ रख रहे हैं।
सौरभ की बहन निधि ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, “ वह जानता है जब वह क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तो अपने काम में पूरा 100 प्रतिशत देता है। इसलिए वह हर जगह अपना लेपटॉप साथ में रखते हैं। उन्हें कहीं से भी काम करने की आजादी है। ”
“यहां तक जभी वह भारत आते हैं तो अपना लेपटॉप साथ लाते हैं। सौरभ मैच खेलने के बाद होटल से अपना काम करते हैं। वह अपने काम को लेकर काफी समर्पित हैं।”