IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, 2 छक्के जड़ते ही बना दें T20I में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास मंगलवार (20 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित अगर इस मैच में दो छक्के जड़ लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के…
भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास मंगलवार (20 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित अगर इस मैच में दो छक्के जड़ लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम है। उन्होंने 117 पारियों में 172 छक्के जड़े हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम 128 पारियों में 171 छक्के दर्ज हैं।
बता दें कि रोहित के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।