मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास शुक्रवार (17 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित ने इस सीजन 13 मैच में 29 की औसत से 349 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।
रोहित अगर इस मैच में 6 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने अभी तक 256 मैच की 251 पारियों में 6560 रन बनाए हैं। वहीं वॉर्नर के नाम आईपीएल में 184 पारियों में 6565 रन दर्ज हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन के मामले में विराट कोहली पहले औऱ शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं।
इसके अलावा 1 रन बनाते ही सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर को पछाड़ देंगे। 11505 रन के साथ फिलहाल दोनों संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर काबिज हैं।