भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार (6 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर 4 राउंड के मुकाबले मे 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए। दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किए गए पंत लगातार दूसरे मैच में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए। श्रीलंका के हाथों मिली 6 विकेट की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक की जगह पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की वजह बताई।
रोहित ने कहा, “ देखिए, सीधी सी बात है। हम चाहते थे कि मिडल ऑर्डर में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी बल्लेबाजी करे। इसलिए दिनेश कार्तिक को बाहर करना पड़ा, फॉर्म या किसी अन्य वजह से नहीं।”
“हम मिडल में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहते थे जो दबाव हटा सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि डीके (दिनेश कार्तिक) को खराब फॉर्म के चलते बाहर किया गया है।”
रोहित ने आगे कहा, "हम हमेशा टीम में फ्लेक्सबिलटी चाहते हैं, हम विरोधी टीम के आधार पर समय-समय पर खिलाड़ी बदलते रहेंगे। चार-पांच बल्लेबाज खेलेंगे, लेकिन बल्लेबाजी में एक-दो बदलाव देखने को मिलेंगे।"
बता दें कि इस मुकाबले में भारत क श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा।