हिटमैन रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, सबसे तेज 12000 T20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार (23 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के जड़े।
…
मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार (23 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय के दौरान रोहित ने टी-20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए। रोहित के अब टी-20 में 456 मैच की 443 पारियों में 12058 रन बनाए हैं। वह भारत के दूसरे औऱ दुनिया के आठवें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 12000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
उनसे पहले क्रिस गेल,एलेक्स हेल्स, कीरोन पोलार्ड,शोएब मलिक, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर ने ही यह मुकाम हासिल किया था।
इसके अलावा रोहित ने टी-20 में बतौर भारतीय सबसे कम गेंदों में 12000 टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने 8885 गेंद खेलकर यह आंकड़ा हासिल किया, वहीं विराट कोहली ने इसके लिए 8997 गेंद खेली थी।
Quickest Innings to 12000 T20 Runs
— CricBeat (@Cric_beat) April 23, 2025
343 - Chris Gayle
360 - Virat Kohli
368 - David Warner
405 - Jos Buttler
432 - Alex Hales
443 - Rohit Sharma*
451 - Shoaib Malik
550 - Kieron Pollard#SRHvMI
बता दें कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित ने अर्धशतक जड़ा था। 9 साल बाद ऐसा हुआ है जब रोहित ने लगातार दो आईपीएल मैच में पचास प्लस स्कोर बनाया है।