2nd Test: रोस्टन चेस ने ठोका शानदार अर्धशतक, वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे पर बनाई 175 रनों की बढ़त
वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की पहली पारी में कुल बढ़त 175 रन…
वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की पहली पारी में कुल बढ़त 175 रन की हो चुकी है। दिन का खेल खत्म होने पर जेसन होल्डर (3) और गुडाकेश मोती (11) नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन से आगे खेलने उतरी थी। रोस्टन चेस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 132 गेंदों में 70 रन की पारी खेली। इसके अलावा जोशुआ डी सिल्वा ने 44 और काइल मेयर्स ने 30 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में अब तक विक्टर नाउची और ब्रेंडन मावुता ने तीन-तीन और वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने एक विकेट लिया है।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 115 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने सात विकेट, जेसन होल्डर ने दो और अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट हासिल किया।