IPL 2019: RR Vs CSK जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी ( दोनों टीमों का रिकॉर्ड)
11 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मुकाबले में यहां सवाईमान सिंह स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
दोनों टीम का रिकॉर्ड
दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 21 मैच खेले हैं जिसमें 8 मैच में राजस्थान रॉयल्स को…
11 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मुकाबले में यहां सवाईमान सिंह स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
दोनों टीम का रिकॉर्ड
दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 21 मैच खेले हैं जिसमें 8 मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर सीएसके को 13 मैचों में जीत हासिल हुई है।
जयपुर में रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच जयपुर में 6 मैच हुए हैं जिसमें राजस्थान को 4 मैच में जीत मिली है तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 मैच जीतने में सफल रही है।
इस सीजन में चेन्नई में खेले गए मैच में सीएसके ने राजस्थान को हराया था और धोनी ने 75 रन की नाबाद पारी खेली थी। चेन्नई में यह मैच 8 रन से जीतने में सफलता पाई थी। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घर पर हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी।
धोनी
आईपीएल में कप्तान के तौर पर धोनी ने अबतक 99 मैच जीत लिए हैं। आजका मैच जीतते ही धोनी 100 आईपीएल मैच कप्तान के तौर पर जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।