SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीन मैचों के वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका की टीम में दो बड़े बदलाव हुए है। वियान मूल्डर और केशव महाराज चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। मूल्डर की जगह ऑलराउंडर वेन पार्नेल को टीम में जगह दी गई हैं। वहीं, केशव महाराज की जगह तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया गया हैं।
#Proteas ODI SQUAD UPDATE
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 13, 2023
All-rounder Wayne Parnell has replaced Wiaan Mulder ahead of the Betway ODI series against the West Indies. Mulder has suffered a grade one side strain.
Tabraiz Shamsi has also been added, replacing the injured Keshav Maharaj.#SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/caQwlQ9Ktp
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, बाकी के दो मैच 18 और 21 मार्च को खेले जाएंगे। वनडे मैचों के बाद 25 मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों का टेस्ट सीरीज खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने 2-0 से जीत लिया।