अफगानिस्तान T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, बाबर आजम की जगह इसे बनाया गया कप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान बाबर आजम को इस सीरीज में आराम दिया गया है औऱ उनकी जगह शादाब खान टीम की कप्तानी करेंगे। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान,…
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान बाबर आजम को इस सीरीज में आराम दिया गया है औऱ उनकी जगह शादाब खान टीम की कप्तानी करेंगे। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, फखर जमान और हारिस रऊफ को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
इमाद वसीम की वापसी हुई है और सईम अयूब, एहसानुल्लाह, तैय्यब ताहिर, आजम खान, जमान खान को टीम में मौका मिला है।
पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का शुरूआत 25 मार्च से होगी। इसके बाद दूसरा टी-20 27 मार्च और 29 मार्च को तीसरा और आखिरी टी-20 खेला जाएगा। सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मग नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान