अक्षर पटेल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, गेंदों के मामले में भारत के लिए सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे मैच के दौरान ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। अक्षर गेंदों के मामले में भारत के लिए सबसे तेज 50…
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे मैच के दौरान ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। अक्षर गेंदों के मामले में भारत के लिए सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 2205 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया।
अक्षर ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 17.06 की औसत के साथ 50 विकेट लेने के साथ-साथ 36.64 की औसत से 513 रन भी बनाए हैं। उन्होंने पांच बार पारी में 5 विकेट भी हासिल किया हैं। वहीं, बल्लेबाजी में 4 अर्धशतक भी जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी की बात करें तो अक्षर ने इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज 88 की औसत से 264 रन बनाए हैं।