IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने मैच के चौथी पारी में 163 गेंदों में 10 चौकें और 2 छक्कों की मदद से 90 रन बनाएं। यह ऑस्ट्रेलिया के बाहर उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर हैं। नागपुर टेस्ट में टीम से बाहर रहे हेड अगले तीनों टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए शीर्ष स्कोरर रहें।
उन्होंने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। वहीं, इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीरीज में 47 की औसत से कुल 235 रन बनाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन के टी तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 158 रन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 67 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।