4th Test: अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ट्रेविस हेड शतक से चूके लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 67 रनों की बढ़त
भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन चायकाल से समय तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों की बढ़त बना ली है।
दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन (56) औऱ स्टीव स्मिथ (0) नाबाद रहे। एकमात्र झटका ट्रेविस हेड के रूप में झटका लगा। जिन्हें आउट अक्षर पटेल ने अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए,वह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचे हैं । हेड ने 163 गेंदों में दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली।
यह मुकाबला अब ड्रॉ की ओर अग्रसर है। अगर ऐसा होता है तो भारत 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi