मैच फिक्सिंग के आरोपों के मामलें में श्रीलंका के सचित्र सेनानायके पर लगा ये बड़ा बैन
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) पर कोलंबो मजिस्ट्रेट की अदालत ने विदेश जानें पर बैन लगा दिया है। सेनानायके पर 2020 की लंका प्रीमियर लीग में दो क्रिकेटरों से संपर्क करने के बाद मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है।
कोलंबो मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत ने इमीग्रेशन एंड…
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) पर कोलंबो मजिस्ट्रेट की अदालत ने विदेश जानें पर बैन लगा दिया है। सेनानायके पर 2020 की लंका प्रीमियर लीग में दो क्रिकेटरों से संपर्क करने के बाद मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है।
कोलंबो मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत ने इमीग्रेशन एंड एमग्रेशन कंट्रोलर को सेनानायके पर विदेश जानें पर बैन लगाने का आदेश दिया जो तीन महीने की अवधि के लिए प्रभावी होगा। अदालत का आदेश अटॉर्नी जनरल के विभाग द्वारा प्राप्त किया गया था। अदालत को बताया गया कि खेल मंत्रालय की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने अटॉर्नी जनरल के विभाग को पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने का निर्देश दिया था।
ऑफ स्पिनर सेनानायके ने श्रीलंका के लिए खेले 49 मैच में 53 विकेट, 24 टी20 इंटरनेशनल मैच में 25 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने एक टेस्ट मैच भी खेला है जिसमें वो कोई विकेट नहीं ले पाए है।