पंजाब किंग्स ने बुधवार (15 मई) को गुवाहटी में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब की जीत में अहम रोल निभाया कप्तान सैम कुरेन ने, जिन्होंने बल्ले औऱ गेंद दोनों से कमाल किया।
कुरेन ने पहले गेंदबाजी में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए औऱ यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल का अहम विकेट हासिल किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरूआत के बाद टीम को संभाला औऱ 41 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली।
कुरेन आईपीएल में बतौर कप्तान एक मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी औऱ दो या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली, युवराज सिंह और जेपी ड्यूमिनी ने यह कारनामा किया था।
बता दें कि पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। शुरूआती मुकाबलों में शिखर धवन के चोटिल होने के बाद कुरेन को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। वह राजस्थान के मुकाबले के बाद वापस इंग्लैंड लौटेंगे और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मई को होने वाले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
50-plus score & 2 wickets in an IPL match as captain
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) May 16, 2024
91 & 2/25 - Sourav Ganguly (KKR) vs D Chargers, 2008
50 & 3/22 - Yuvraj Singh (PBKS) vs RCB, 2009
66* & 4/29 - Yuvraj Singh (PWI) vs DC, 2011
54 & 4/17 - JP Duminy (DC) vs SRH, 2015
63* & 2/24 - Sam Curran (PBKS) vs RR, 2024