VIDEO: संजू सैमसन ने पहले ODI में तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, 9 गेंदों में ठोक डाले 54 रन
भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने गुरुवार (6 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा। नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए सैमसन ने 63 गेंदों नाबाद 86 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के जड़े, यानी 54 रन उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में ही बना डाले।
अपनी अर्धशतकीय पारी के 40वें और आखिरी ओवर में ही सैमसन ने 19 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने एक छक्का और तीन चौके जड़े। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई।
बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ था। जिसके चलते ओवरों की संख्या घटाकर 40 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 240 रन ही बना सकी।
— Bleh (@rishabh2209420) October 6, 2022
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi