RR के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल में पार किया 4,000 रन का आंकड़ा
आईपीएल 2024 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस लीग में अपने 4000 रन पूरे कर लिए है। संजू आईपीएल में रॉयल्स के लिए 3,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
संजू ने बेंगलुरु के खिलाफ चौका जड़ते ही 4000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। वो आईपीएल में 4000 रन का आंकड़ा छूने वाले 16वें बल्लेबाज है। वो बेंगलुरु के खिलाफ अर्धशतक जड़ चुके हैं। ये इस सीजन का उनका दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 82* रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। 19वें मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर बनाया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi