IPL 2024: संजू सैमसन इतिहास रचने के करीब, रोहित और धोनी की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के पास रविवार (19 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सैमसन अगर इस मैच में 3 छक्का जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट…
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के पास रविवार (19 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सैमसन अगर इस मैच में 3 छक्का जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ही भारत के लिए यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।
सैमसन ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और 13 मैच में 56 की औसत से 504 रन बनाए हैं,जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान और कोलकाता की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।