बड़ी वजह से साराह ग्लेन और फ्रेया डेविस को इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम से किया रिलीज
इंग्लैंड महिला टीम ने साराह ग्लेन और फ्रेया डेविस को भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले 17 सदस्यीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ऑलराउंडर साराह और तेज गेंदबाज डेविस अब रेचल हिहोए फ्लिंट ट्रॉफी के चौथे राउंड में क्रमश: सेंट्रल स्पार्क्स और साउथ ईस्ट स्टार्स के लिए खेल सकती हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, "साराह और डेविस को इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है और दोनों खिलाफ अब वनडे सीरीज की तैयारियों को देखते हुए अपनी क्षेत्रीय टीम के लिए खेलेंगी।"
इंग्लैंड और भारत के बीच ब्रिस्टल में 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच 2014 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट मैच के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi