इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार (11 जून) दो विकेट हासिल किए। दिन का खेलत खत्म होने तक ब्रॉड ने 15 ओवरों में सिर्फ 22 रन देकर टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके साथ ही ब्रॉड टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कॉर्टनी वॉल्श को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए। ब्रॉड के 271 पारियों में 520 विकेट हासिल किए थे। जबकि वॉल्श ने 242 पारियों में 519 विकेट चटकाए थे।
वह अपने हमवतन जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
शेन वॉर्न- 708 विकेट
अनिल कुंबले- 619 विकेट
जेम्स एंडरसन- 616 विकेट
ग्लेन मैक्ग्राथ- 563 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड- 520 विकेट
कॉर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
डेल स्टेन- 439 विकेट
कपिल देव- 434 विकेट
रंगना हेराथ- 433 विकेट