T20I Tri Series: 2 खिलाड़ियों के आगे ढेर हुई नीदरलैंड, स्कॉटलैंड ने 71 रन से दर्ज की धमाकेदार जीत
जॉर्ज मुन्से के तूफानी अर्धशतक औऱ मार्क वॉट की गेंदबाजी के दम पर स्कॉटलैंड ने बुधवार (22 मई) को हेग स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियेट में खेले गए ट्राई सीरीज के चौथे टी-20 इंटरनेशनल में नीदरलैंड को 71 रन से हरा दिया। स्कॉटलैंड की इस सीरीज की यह पहली जीत है।
पहले बल्लेबाजी…
जॉर्ज मुन्से के तूफानी अर्धशतक औऱ मार्क वॉट की गेंदबाजी के दम पर स्कॉटलैंड ने बुधवार (22 मई) को हेग स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियेट में खेले गए ट्राई सीरीज के चौथे टी-20 इंटरनेशनल में नीदरलैंड को 71 रन से हरा दिया। स्कॉटलैंड की इस सीरीज की यह पहली जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद स्कॉटलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जिसमें मुन्से ने 44 गेंदों में 72 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया।
नीदरलैंड के लिए लोगन वैन बीक ने 3 विकेट, विवियन किंग्मा, काइल क्लीन, टिम प्रिंगल और बास डे लीडे ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 14.5 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 29 रन औऱ बास डी लीडे ने 27 रन की पारी खेली।
स्कॉटलैंड के लिए मार्क वॉट ने 4 विकेट, क्रिस ग्रीव्स और ब्रैडले करी ने 2-2, माइकल लीस्क और क्रिस्टोफर सोले ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।