इस कारण से शाहीन अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से दिया जा सकता है आराम
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर वो तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे है। उन्हें पहले टेस्ट मैच में 360 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी। पर्थ में खेले गए इस टेस्ट मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह…
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर वो तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे है। उन्हें पहले टेस्ट मैच में 360 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी। पर्थ में खेले गए इस टेस्ट मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ज्यादा असरदार नहीं रहे थे। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले अफरीदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है। वहीं खुर्रम चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है।