टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ सकता है। पाकिस्तान के T20I कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) टीम की कप्तानी को लेकर जो चीजें चल रही हैं, उससे नाराज हैं। इस वजह से वो कप्तानी छोड़ सकते है। पाकिस्तान की हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB बाबर आजम को सफेद गेंद के फॉर्मेट में दोबारा कप्तान बना सकते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "शाहीन की नाराजगी जायज है क्योंकि नेशनल टी20 कप्तान होने के नाते उन्हें उम्मीद थी कि अगर बोर्ड/चयनकर्ता उन्हें हटाना भी चाहते हैं तो उन्हें इसके पीछे के कारणों के बारे में सूचित करने और उन्हें हर चीज के बारे में जानकारी देने की शालीनता होगी। शाहीन का मानना है कि अगर बोर्ड उन्हें हटाना चाहता है तो उन्हें अब तक इसकी जानकारी दे देनी चाहिए थी क्योंकि वह खुद भी पद छोड़ने को तैयार हैं। दरअसल अब उन्हें उनके कुछ करीबी लोगों ने सलाह दी है कि वे ऐसा करें और बोर्ड द्वारा पैदा की जा रही सभी अव्यवस्थाओं और भ्रम से दूर हो जाएं।"
पिछले साल नवंबर में बाबर के तीनों प्रारूपों में कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद शाहीन को टी20 की लीडरशिप दी गयी थी। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी। बतौर कप्तान शाहीन ने इस सीरीज में उन्होंने 1-4 की हार झेली थी।