U19 Asia Cup, 2024: टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, शाहज़ेब की 159 रन के बावजूद पाकिस्तान ने बनाए 281 रन
शाहज़ेब खान के बेहतरीन शतक के दम पर पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर 10 एशिया कप 2024 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
…
शाहज़ेब खान के बेहतरीन शतक के दम पर पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर 10 एशिया कप 2024 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान के लिए शाहबेज औऱ उस्मान खान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 30.4 ओवर में 160 रन की साझेदारी की। शाहबेज ने 147 गेंदों में 159 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के जड़े। इसके अलावा उस्मान ने 94 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत 60 रन बनाए।
एक समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 241 रन था, लेकिन अगले पांच विकेट सिर्फ 33 रन के अंदर ही गिर गए। जिसक कारण पाकिस्तान की टीम 7 विकेट गवाकर 281 रन ही बना सकी।
भारत के लिए समर्थ नागाराज ने 3 विकेट, आयुष म्हात्रे ने 2 विकेट, युधाजित गुहा और किरण चोरमले 1-1 विकेट हासिल किया।